रविवार, 2 नवंबर 2008
कुंबले...कोटला...और गुड बॉय !
अनिल कुंबले ...पिछले एक-दो दिनों से यह नाम अखबारों-टीवी चैनलों ( खासकर चैनलों ) में खिंचाई और छींटाकसी का निशाना बना हुआ था __आज उछाल पर आ गया __आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट ड्रा होते ही कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास घोषित कर दिया __१३२ टेस्ट...६१९ विकेट की शानदार उपलब्धि और डेल्ही के कोटला में ही पाकिस्तान के १० विकेट अकेले अपनी झोली में डालने के करिश्में की यादों के साथ वे अब सिर्फ़ क्रिकेट की रिकार्ड बुक में तेजस्वी सूर्य-सा चमकेंगे _वन-डे से वे पहले विदाई ले चुके हैं _आई सी एल में वे खेलेंगे ...और नागपुर वे ज़रूर जाएँगे ...गांगुली को विदाई देने । कहा जा रहा हैं कि...एक युग का अंत हो गया _जो आज था वो कल हो गया...जो आज है वो कल हो जायेगा ...और जो कल ...कल आयेगा ...ज़रूरी नहीं कि आप की उम्मीदों का ही कल हो _बेहतर है कि बीते कल का सम्मान कर ...और...जो आने वाले कल है ...उस पर इतमिनान कर .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें